आगंतुक गणना

4519763

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR-CISH under National Mission on Agricultural Extension and Technology (NMAET)

कृषि विस्तार और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय परियोजना के तहत कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

कृषि विस्तार और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय परियोजना के तहत कृषि विभाग, मयूरपुर एवं बामनी ब्लॉक, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के 41 कृषको के एक समूह ने दिनांक 20.09.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। कृषको को संस्थान द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी जैसे कि आम और अमरूद की सघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, आम, अमरूद, बेल एवं कटहल में कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में शिक्षित किया गया। कृषको को अमरुद की गुणवत्ता वाले फलों के उत्पादन के एस्पेलियर तरीके और बैगिंग प्रदर्शन भूखंडों का भ्रमण कराया गया। श्री सुभाष चंद्रा (वैज्ञानिक, एसजी) एवं श्री अरविंद कुमार (सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी) ने कृषको के भ्रमण का समन्वय किया।

Under the National Project on Agricultural Extension and Technology, a group of 41 farmers of Agriculture Department, Mayurpur and Bamani Block, Sonbhadra, Uttar Pradesh visited Experimental field of ICAR-CISH, Rehmankhera on 20.09.2019. Farmers were educated about Institute’s developed technologies like HDP of mango and guava, rejuvenation and canopy management and about control measures of major insects and diseases in mango, guava, bael and jackfruit. Farmers were also visited demonstration plots of espalier technique & bagging for quality production of guava. Shri Subhash Chandra (Scientist, SG) and Shri Arvind Kumar (Assistant Chief Technical Officer) coordinated the visit of the farmers.